राजधानी पक्ष

*बजरंग भक्त मंडल ने की 1650 किलो हरे चारे की गौभोग सेवा*



बजरंग भक्त मंडल द्वारा प्रति सप्ताह की जाने वाली गौभोग सेवा के क्रम में आज प्रातः 9 बजे गौसेवकों के सहयोग से मार्क हॉस्पिटल,गोला का मंदिर स्तिथ गौशाला में की गई :-

कुल 1650 किलो हरे चारे की सेवा गौसेवकों के सहयोग से बजरंग भक्त मंडल द्वारा की गई।

बजरंग भक्त मंडल द्वारा समस्त शहरवासियों से पॉलीथिन उपयोग न करने की अपील की है जिससे गौवंश पॉलीथिन खा कर असमय मृत्यु को प्राप्त न हो।

आज की सेवा में मंडल के अध्यक्ष आशीष मंगल,सचिव श्री मुकेश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य श्री अमन गर्ग,श्री गोपाल गुप्ता जी,श्री नवल कुशवाहा, श्री अशोक अग्रवाल जी,श्रीमती गीता शर्मा जी,श्री विजय जी,श्री धीरज जी,श्री शैलू जीआदि सदस्य मौजूद थे


Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...