राजधानी पक्ष

बजरंग भक्त मंडल ने की साप्ताहिक गौ सेवा एवं कैंसर पहाड़ी पर वितरण की मंगोडे एवं गजक*





बजरंग भक्त मंडल द्वारा विगत 2 वर्षों से मार्क हॉस्पिटल गोला का मंदिर गौशाला में निरंतर की जा रही गोभोग सेवा के क्रम में आज 750 किलो हरा चारा एवं 35 किलो गुड़ की सेवा बजरंग भक्त मंडल द्वारा की गई। गोभोग की सेवा के उपरांत बजरंग भक्त मंडल द्वारा कैंसर हॉस्पिटल एवं सिम्स के हॉस्पिटल परिसर में मरीजों एवं मरीजों के परिजनों को मंगोड़े एवं गजक वितरित कर, अपने घरों से दूर मरीजों एवं उनके परिवारों के मध्य मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया उक्त आयोजन में मंडल अध्यक्ष आशीष मंगल,संयुक्त अध्यक्ष नंदकिशोर गोयल,सचिव मुकेश खंडेलवाल,सह सचिव अरविंद मित्तल,उपाध्यक्ष प्रेम गोयल, उपाध्यक्ष लेखराज प्रेमानी,अमित गोयल,आशीष बंसल,अमन गर्ग,विशाल गुप्ता ,कमल पमनानी,मुकेश चोथवानी,नवल कुशवाह,संजय वाधवानी,जितेंद्र गर्ग, नितिन समाधिया,इत्यादि सदस्य मौजूद थे।


Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...