सचिव ग्राम पंचायत गाड़ा 138 जनपद पंचायत जवा का वित्तीय अधिकार समाप्त
रीवा- प्रभुदास द्विवेदी सचिव, सरपंच ग्राम पंचायत गाड़ा 138 जनपद पंचायत जवा कि प्राप्त शिकायतों का
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार उपयंत्री एवम सहायक यंत्री द्वरा जाँच कराई गई। जाँच उपरांत सरपंच,सचिव के विरुद्ध विभिन्न पीसीसी निर्माण कार्यों में बिना कार्य के आहरित राशि पाई गईं।
श्री द्विवेदी सचिव पर निर्धारित राशि की वसूली आरोपित कर समय सीमा में शासन के खाते में जमा करनें के निर्देश दिए गए थे किन्तु अधिरोपित वसूली योग्य राशि जमा नही की गई।अतः श्री द्विवेदी सचिव गाड़ा 138 के वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया।आगामी आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगाए जाने हेतु निर्देश दिये गए साथ ही श्री द्विवेदी ग्राम पंचायत गाड़ा 138 में नियमित रूप से उपस्थित रहकर सचिवीय दायित्व का निर्वहन करेगें ।
ग्राम पंचायत गाड़ा 138 में पदस्थ सहायक सचिव (रोजगार सहायक) को वित्तीय सव्यवहार सौपें जाने का आदेश जारी किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा लगातार वित्तीय अनियमितता पर दोषियों पाये गये जिम्मेदारों पर कार्यवाही जारी हैं।