पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त का छापा.भितरवार एवम किठौदा निवास पर लोकायुक्त की कार्यवाही. आय से अधिक सम्प्पति की शिकायत पर हुई कार्यवाही.
पंचायत सचिव शैलेन्द्र जाट के भितरवार घर एवम किठौदा गांव में तड़के साढ़े 4 बजे लोकायुक्त की टीम ने दी दबिश
विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है, लोकायुक्त टीम में कविन्द्र सिंह चौहान, राघवेन्द्र सिंह, रानीलता नामदेव, आराधना डेविस आदि शामिल है ।
लोकायुक्त एस पी संजीव सिन्हा ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की गई है, डिटेल की प्रतीक्षा हैं।