शहर में धडल्ले से संचालित हाे रहे अपंजीकृत क्लीनिक और कलेक्शन सेंटर, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई केवल दिखावा।
ग्वालियर, शहर में अपंजीकृत क्लीनिक और बिना रजिस्ट्रेशन के कलेक्शन सेंटर का संचालन धडल्ले से हाे रहा है। इन अपंजीकृत क्लीनिकाें पर मलेरिया से लेकर डेंगू तक के मरीजाें का उपचार किया जा रहा है। जब किसी मरीज की जान जाने पर हंगामा हाेता है ताे स्वास्थ्य विभाग एक दाे दिन कार्रवाई करके फिर चुप्पी साध लेता है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते राेज बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे डेंटल व नाक, कान, गला का क्लीनिक सील किया है। वहीं पैथ काइंड लैब का कलेक्शन सेंटर भी बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हाेता पाया गया है। इसे भी सील करने की कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन दाे सेंटर पर ताे कार्रवाई कर दी, लेकिन इस प्रकार के सैैकड़ाें अपंजीकृत क्लीनिक एवं कलेक्शन सेंटर शहर में संचालित हाे रहे हैं। इनके खिलाफ अब तक काेई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग इन क्लीनिकाें काे सील करके लाैट आता है, कुछ दिन बाद क्लीनिक फिर खुल जाते हैं।