राजधानी पक्ष

बजरंग भक्त मंडल ने की साप्ताहिक गौभोग सेवा

*बजरंग भक्त मंडल ने की साप्ताहिक गौभोग सेवा* बजरंग भक्त मंडल ग्वालियर द्वारा प्रति सप्ताह की जाने वाली गौसेवा के क्रम में गउभोग की सेवा आज रविवार दिनांक 01/11/2020 को, मार्क हॉस्पिटल गोले का मंदिर गौशाला में प्रातः १०:०० बजे की गई। आज की गौभोग सेवा बजरंग भक्त मंडल के समस्त गौभक्त सदस्यों के सहयोग से की गई। बजरंग भक्त मंडल ने शहरवासियो से उक्त गौशाला पहुचकर गौसेवा कर पूण्य लाभ लेने की अपील की है। आज की सेवा में मंडल अध्यक्ष आशीष मंगल सचिव मुकेश खंडेलवाल कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष लेखराज प्रेमानी,अमन गर्ग,विशाल गुप्ता जीआदि मौजूद थे


Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...