मार्क हॉस्पिटल,गोले का मंदिर स्तिथ गौशाला में बजरंग भक्त मंडल द्वारा की जा रही निरंतर गौसेवा के क्रम में रविवार को भी 500 किलो हरे चारे की गौभोग सेवा कर दीवाली का त्योहार गौवंश के बीच मनाया गया।
आज की सेवा में मंडल के अध्यक्ष आशीष मंगल ,मंडल के सचिव मुकेश खंडेलवाल, मंडल के कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,सदस्य अमन गर्ग,रामकिशोर मंगल आदि सदस्य उपस्तिथ थे