राजधानी पक्ष

मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड आँचलिक कार्यालय ग्वालियर में मॉडल एक्ट के विरोध में काला दिवस मना कर विरोध प्रदर्शन किया गया

आज दिनांक 06/06 2020 को कृषि उपज मॉडल एक्ट 1 मई 2020 के विरोध में समस्त मंडी अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया गया जिसमें सभी कृषक,हम्माल,तुलावटी बंधुओं द्वारा पूर्ण सहमति के साथ मंडी कर्मचारियों का समर्थन किया गया। मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972(क्रमांक24सन1973)के अंतर्गत मंडियों को निर्मित किया गया है तथा उसका संस्थागत ढांचा बनाया गया था जिसमें शासन के प्रचलित नियम एवं स्वीकृति के आधार पर ही मंडी समिति एवं मंडी बोर्ड के कर्मचारियों/अधिकारियों की भर्ती की गई है आज उन सभी लोगों के समक्ष वेतन,भत्ते पेंशन की समस्या खड़ी होगी, मॉडल एक्ट 1मई2020 के अंर्तगत निजी मंडियां/यार्ड/कमीशन एजेंड इत्यादि का प्रावधान किया जाकर सीधी खरीदी आपसी सामंजस्य से विक्रय इत्यादि नियमों में प्रावधान किया जा रहा है ! जिसमें प्रदेश के किसानों को वाजिव दाम,सही तौल एवं गुणवत्ता के सबंध में विवाद की स्थिति में किसानों का काफी नुकसान होगा !कृषि उपज के नगद भुगतान की स्पस्टता नहीं होने से तथा सीधी खरीदी से किसानों को अपनी उपज का भुगतान मिलने में काफी विलंबता होगी एवं राशि डूबने की भी सम्भावना प्रबल होगी!


Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...