विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई 17 मार्च को
इंदौर। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिये विद्युत दरों के निर्धारण के संबंध में जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
इस सिलसिले में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की जनसुनवाई 17 मार्च को सुबह 11 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खंडवा रोड़ में आयोजित की गई है। इसी तरह मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की जनसुनवाई 23 मार्च को सुबह 11 बजे दीक्षा भवन सभागृह बिजली नगर, गोविंदपुरा भोपाल में की जायेगी। मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की जनसुनवाई 27 मार्च को सुबह 11 बजे तरंग ऑडिटोरियम शक्ति भवन, रामपुर जबलपुर में होगी।