राजधानी पक्ष

उपचुनाव के लिये तैयार की गईं ई.व्ही.एम. मशीनों से कलेक्टर की उपस्थिति में कराया मॉकपोल

 

















उपचुनाव के लिये तैयार की गईं ई.व्ही.एम. मशीनों से कलेक्टर की उपस्थिति में कराया मॉकपोल
-
मुरैना 


 

     विधानसभा 04 जौरा उपचुनाव के लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में तैयार की गई ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों का एफएलसी कार्य पूर्ण हो चुका है। तैयार की गई ई.व्ही.एम. मशीनों पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास एवं विभिन्न राजनैतिक दलों की उपस्थिति में मशीनों पर मॉकपोल कराया गया। मौकपोल में बताया कि जौरा विधानसभा क्षेत्र के लिये 295 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनके लिये 600 ई.व्ही.एम. एवं 600 व्ही.व्ही.पैट मशीनें तैयार की गई है। जिनमें मॉकपोल का कार्य किया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 




Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...