राजधानी पक्ष

नागरिक सहकारी बैंक मुख्य शाखा ग्वालियर में पैसे के लेनदेन को लेकर भारी अनियमितताएं

नागरिक सहकारी बैंक मुख्य शाखा ग्वालियर में पैसे के लेनदेन को लेकर भारी अनियमितताएं

 


 


ग्वालियर में नागरिक सहकारी बैंक मुख्य शाखा जोगी गोविंदपुरी में स्थित है यहां कमीशन खोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें नॉन एस एल आर के तहत किए गए इन्वेस्टमेंट में जिम्मेदारों द्वारा बड़ी गड़बड़ी कर जनता के पैसे की बंदरबांट की गई, जिसकी शिकायत सहकारिता विभाग में कई बार की जा चुकी है परंतु यहां के जांच अधिकारी मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं


मामला ऐसा है कि बैंक की मुख्य शाखा से नोन एस एल आर इन्वेस्टमेंट के तहत कहीं और पैसा इन्वेस्ट ना करते हुए सिर्फ म्यूचल फंड में पैसा इन्वेस्ट किया गया,, इसके अलावा बिना कोई विज्ञप्ति निकाले अपने चाहतों पवन चावला और अमित अग्रवाल को एजेंट बनाकर इनके माध्यम से करोड़ों रुपए का इन्वेस्ट म्यूचल फंड में किया गया, जिसका कमीशन जो कि एक बहुत बड़ी रकम के रूप में सामने आ सकता है इस रकम का गबन किया गया,, मामला तब उजागर हुआ जब बैंक के अधिकारियों ने कमीशन से आने वाली बहुत बड़ी रकम को बैंक के सस्पेंस खाते में बिना केवाईसी के ही ले लिया जोकि RBI और SEBI के नियमों के खिलाफ है, इसके अलावा बैंक की तत्कालीन अधिकारी आज तक यह बताने में असमर्थ हैं कि बैंक की सस्पेंस खाते में आया पैसा कहां से आया और कहां गया,,
गौरतलब है कि इस घोटाले को पिछले तकरीबन 10:00 12 वर्षों से अंजाम दिया जा रहा था इस हिसाब से गबन की जा चुकी रकम बहुत बड़ी होकर करोड़ों में हो सकती है



Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...