राजधानी पक्ष

ग्वालियर नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार सुगम यातायात के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा अस्थाई अतिक्रमण, गुमटियां एवं ठेले हटाने की कार्यवाही की गई। निगमायुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार एसडीएम श्री अनिल बनबारिया के निर्देशन में मदाखलत अधिकारी ग्वालियर दक्षिण विभानसभा श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा सड़को पर अवैध व अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था उसको हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सर्वप्रथम पाटनकर चैराहे पर स्थित ओमप्रकाश कुशवाह की नाश्ते की दुकान से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया एवं सामान जप्त किया, इसके उपरांत राम मंदिर चैराहे पर राम मंदिर के बाहर अस्थाई रूप से टेबल एवं तखत लगाकर फूल, फूल-माला एवं बुके इत्यादि की दुकान लगाकर अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो की दुकाने हटवायी एवं सामान जप्त कर नवीन मदाखलत कार्यालय गोविंदपुरी चैराहे से आगे डीबी सिटी के सामने, पेट्रोल पंप के पीछे भिजवाया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री अनिल बनबारिया, मदाखलत अधिकारी ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र श्री शशिकांत शुक्ला, डीएसपी टैªफिक श्री नरेश अननोटीया, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकांत सेन सहित ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का पूरा मदाखलत अमला एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।


Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...