ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बुधवार को पहाडगढ़ जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण के बाद पहाडगढ़ मुख्यालय पर आयोजित बैठक में ग्रामीण विकास के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जनपद सीईओ पहाडगढ़ श्री एपी प्रजापति, पीसीओ मनरेगा श्री तिलक सिंह कुशवाह सहित विभिन्न पंचायतों के उपयंत्री, सहायक यंत्री और पंचायतों के पंचायत सचिव उपस्थित थे।
जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने पहाडगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत अगरौता, सिकरौदा, चचेड़ी और झोड़ पंचायत का भ्रमण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अगरौता में 30 लाख रूपये की लागत से गौशाला निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेन्सी से पूछा कि गौशाला का निर्माण कार्य समयावधि के पश्चात् कार्य अपूर्ण क्यों है, उसमें गुणवत्ता का ध्यान क्यों नहीं रखा गया है। इसका जबाव ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री उत्तर दें। सीईओ ने अगरौता पंचायत में 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का भी अवलोकन किया।
जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिकरौदा और ग्राम पंचायत चचेड़ी में जल संरचनाओं के कार्यो का अवलोकन किया। जिसमें गुणवत्ता व कार्य समय पर न होने पर संबंधित उपयंत्री व सहायक यंत्री श्री आरएस त्यागी का एक-एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिये। जिला सीईओ श्री सिंह ने जनपद पंचायत पहाडगढ़ के सभागार में समस्त ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कोविड महामारी हम सभी के लिये बड़ी समस्या थी, हम सबका दायित्व है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी वैक्सीन से छूटे नहीं, सभी को वैक्सीन लग जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को दिलाना हम सबकी जबावदेही है, इसके लिये जो भी संचालित योजना है, उनका प्राथमिकता से लोगों को लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के अन्तर्गत कई निर्माण कार्य भवन, सड़क आदि प्रगतिरत है, उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करायें। अभी तक हमारे पास कोविड का बहाना था, किन्तु अब शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में उपयंत्री श्री सोलंकी का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत चचेड़ी, पचौखरा, खिटोरा, सिंगरौली और चिन्नोनी चंबल के सचिव अनुपस्थित पाये गये। जिला पचांयत के सीईओ ने पांचों सचिवों का सात-सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये।
#jansamparkMP