राजधानी पक्ष

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

 


ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बुधवार को पहाडगढ़ जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण के बाद पहाडगढ़ मुख्यालय पर आयोजित बैठक में ग्रामीण विकास के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जनपद सीईओ पहाडगढ़ श्री एपी प्रजापति, पीसीओ मनरेगा श्री तिलक सिंह कुशवाह सहित विभिन्न पंचायतों के उपयंत्री, सहायक यंत्री और पंचायतों के पंचायत सचिव उपस्थित थे।      

 जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने पहाडगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत अगरौता, सिकरौदा, चचेड़ी और झोड़ पंचायत का भ्रमण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अगरौता में 30 लाख रूपये की लागत से गौशाला निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेन्सी से पूछा कि गौशाला का निर्माण कार्य समयावधि के पश्चात् कार्य अपूर्ण क्यों है, उसमें गुणवत्ता का ध्यान क्यों नहीं रखा गया है। इसका जबाव ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री उत्तर दें। सीईओ ने अगरौता पंचायत में 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का भी अवलोकन किया।  

 जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिकरौदा और ग्राम पंचायत चचेड़ी में जल संरचनाओं के कार्यो का अवलोकन किया। जिसमें गुणवत्ता व कार्य समय पर न होने पर संबंधित उपयंत्री व सहायक यंत्री श्री आरएस त्यागी का एक-एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिये। जिला सीईओ श्री सिंह ने जनपद पंचायत पहाडगढ़ के सभागार में समस्त ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कोविड महामारी हम सभी के लिये बड़ी समस्या थी, हम सबका दायित्व है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी वैक्सीन से छूटे नहीं, सभी को वैक्सीन लग जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को दिलाना हम सबकी जबावदेही है, इसके लिये जो भी संचालित योजना है, उनका प्राथमिकता से लोगों को लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के अन्तर्गत कई निर्माण कार्य भवन, सड़क आदि प्रगतिरत है, उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करायें। अभी तक हमारे पास कोविड का बहाना था, किन्तु अब शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में उपयंत्री श्री सोलंकी का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत चचेड़ी, पचौखरा, खिटोरा, सिंगरौली और चिन्नोनी चंबल के सचिव अनुपस्थित पाये गये। जिला पचांयत के सीईओ ने पांचों सचिवों का सात-सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। 

#jansamparkMP

*बजरंग भक्त मंडल ने की 1650 किलो हरे चारे की गौभोग सेवा*



बजरंग भक्त मंडल द्वारा प्रति सप्ताह की जाने वाली गौभोग सेवा के क्रम में आज प्रातः 9 बजे गौसेवकों के सहयोग से मार्क हॉस्पिटल,गोला का मंदिर स्तिथ गौशाला में की गई :-

कुल 1650 किलो हरे चारे की सेवा गौसेवकों के सहयोग से बजरंग भक्त मंडल द्वारा की गई।

बजरंग भक्त मंडल द्वारा समस्त शहरवासियों से पॉलीथिन उपयोग न करने की अपील की है जिससे गौवंश पॉलीथिन खा कर असमय मृत्यु को प्राप्त न हो।

आज की सेवा में मंडल के अध्यक्ष आशीष मंगल,सचिव श्री मुकेश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य श्री अमन गर्ग,श्री गोपाल गुप्ता जी,श्री नवल कुशवाहा, श्री अशोक अग्रवाल जी,श्रीमती गीता शर्मा जी,श्री विजय जी,श्री धीरज जी,श्री शैलू जीआदि सदस्य मौजूद थे


* दशहरा पर बजरंग भक्त मंडल के द्वारा किया गया भोजन वितरण*





बजरंग भक्त मंडल द्वारा पूर्व में असहाय, निराश्रित, निर्धन एवं जरूरत मंद लोगों को विशेष अवसरों पर उनके मध्य जाकर उनके साथ कुछ पल खुशियों के बिता कर, उनके मुख पर प्रसन्नता की मुस्कान बिखेरने का प्रयास करता रहा है। कोरोना काल के कारण कुछ समय के विराम के पश्चात पुनः इस माह  गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में कैंसर हॉस्पिटल में भोजन वितरण मरीजो के अटेंडरों में जितेंद्र गर्ग एवं राकेश गोयल द्वारा किया गया।

उक्त आयोजन में मंडल अध्यक्ष आशीष मंगल, संयुक्त अध्यक्ष नंदकिशोर गोयल,सचिव मुकेश खण्डेलवाल,संयुक्त सचिव अरविंद मित्तल,उपाध्यक्ष प्रेम गोयल,लेखराज प्रेमानी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य अमन गर्ग,विशाल गुप्ता,नवल कुशवाह,नितिन समाधिया,जितेंद्र गर्ग,राकेश गोयल, अमित गोयल,श्याम साहू, मनोज बंसल,कमल पमनानी,राजू गुप्ता,अशोक अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

बजरंग भक्त मंडल द्वारा गौभोग सेवा


बजरंग भक्त मंडल द्वारा प्रति सप्ताह की जाने वाली गौभोग सेवा






के क्रम में आज प्रातः 9 बजे गौसेवकों के सहयोग से मार्क हॉस्पिटल स्तिथ गौशाला में की गई :-

कुल 11 कुंटल हरे चारे की सेवा गौसेवकों के सहयोग से बजरंग भक्त मंडल द्वारा की गई।

आज की गौसेवा में मंडल अध्यक्ष आशीष मंगल,मंडल सचिव श्री मुकेश खंडेलवाल,मंडल कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य श्री विशाल गुप्ता,श्री अमन गर्ग जी आदि सदस्य मौजूद थे

बजरंग भक्त मंडल ने की साप्ताहिक गौ सेवा एवं कैंसर पहाड़ी पर वितरण की मंगोडे एवं गजक*





बजरंग भक्त मंडल द्वारा विगत 2 वर्षों से मार्क हॉस्पिटल गोला का मंदिर गौशाला में निरंतर की जा रही गोभोग सेवा के क्रम में आज 750 किलो हरा चारा एवं 35 किलो गुड़ की सेवा बजरंग भक्त मंडल द्वारा की गई। गोभोग की सेवा के उपरांत बजरंग भक्त मंडल द्वारा कैंसर हॉस्पिटल एवं सिम्स के हॉस्पिटल परिसर में मरीजों एवं मरीजों के परिजनों को मंगोड़े एवं गजक वितरित कर, अपने घरों से दूर मरीजों एवं उनके परिवारों के मध्य मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया उक्त आयोजन में मंडल अध्यक्ष आशीष मंगल,संयुक्त अध्यक्ष नंदकिशोर गोयल,सचिव मुकेश खंडेलवाल,सह सचिव अरविंद मित्तल,उपाध्यक्ष प्रेम गोयल, उपाध्यक्ष लेखराज प्रेमानी,अमित गोयल,आशीष बंसल,अमन गर्ग,विशाल गुप्ता ,कमल पमनानी,मुकेश चोथवानी,नवल कुशवाह,संजय वाधवानी,जितेंद्र गर्ग, नितिन समाधिया,इत्यादि सदस्य मौजूद थे।


*बजरंग भक्त मंडल ने की साप्ताहिक गौसेवा*

 

बजरंग भक्त मंडल द्वारा प्रत्येक सप्ताह की जाने वाली गौसेवा के क्रम में आज सुबह 10 बजे मार्क हॉस्पिटल गौशाला में 500 किलो हरे चारे एवं 51 किलो गुड़ की गौसेवा भी की गई। मंडल द्वारा आमजन से गौशाला पहुच कर गौसेवा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

उक्त आयोजन में मंडल अध्यक्ष आशीष मंगल,सचिव मुकेश खंडेलवाल,कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,अरविंद मित्तल,अमन गर्ग, चमन गर्ग, विशाल गुप्ता, राकेश जी, नवल कुशवाह जी आदि समस्त सदस्य मौजूद थे

चार सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी।

सचिव ग्राम पंचायत गाड़ा 138 जनपद पंचायत जवा का वित्तीय अधिकार समाप्त

रीवा- प्रभुदास द्विवेदी सचिव, सरपंच ग्राम पंचायत गाड़ा 138 जनपद पंचायत जवा कि प्राप्त शिकायतों का
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार उपयंत्री एवम सहायक यंत्री द्वरा जाँच कराई गई। जाँच उपरांत सरपंच,सचिव के विरुद्ध विभिन्न पीसीसी निर्माण कार्यों में बिना कार्य के आहरित राशि पाई गईं।

श्री द्विवेदी सचिव पर निर्धारित राशि की वसूली आरोपित कर समय सीमा में शासन के खाते में जमा करनें के निर्देश दिए गए थे किन्तु अधिरोपित वसूली योग्य राशि जमा नही की गई।अतः श्री द्विवेदी सचिव गाड़ा 138 के वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया।आगामी आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगाए जाने हेतु निर्देश दिये गए साथ ही श्री द्विवेदी ग्राम पंचायत गाड़ा 138 में नियमित रूप से उपस्थित रहकर सचिवीय दायित्व का निर्वहन करेगें ।

ग्राम पंचायत गाड़ा 138 में पदस्थ सहायक सचिव (रोजगार सहायक) को वित्तीय सव्यवहार सौपें जाने का आदेश जारी किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा लगातार वित्तीय अनियमितता पर दोषियों पाये गये जिम्मेदारों पर कार्यवाही जारी हैं।

Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...